आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकता है विश्‍व

 दिल्ली. यदि कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता है तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है.मूडीज एनालिटिक्स ने बुधवार को ऐसी आशंका जताई. मूडीज एनालिटिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब इटली और कोरिया तक पहुंच गया हैऐसे में इसके महामारी का रूप लेने की आशंका बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना ने चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है. अब यह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन गया है.