इटारसी-जबलपुर के बीच कई गाडिय़ां रद्द

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर मंडल के इटारसी-जबलपुर खण्ड में सोनतलाई एवं बागरतवा स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के कारण इस मार्ग की कई गाडिय़ों को निरस्त/आशिंक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आगामी 16 व 17 फरवरी को गाड़ी संख्या 22187-22188 हबीबगंज-जबलपुर- हबीबगंज इंटरसिटी, 12061-12061 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, 11273-74 इटारसी-कटनी-कटनी एक्सपे्रस, 11272-11271 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस, 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी- इटारसी पैसेंजर, 51187-51188 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर शामिल हैं. इस दौरान गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 18233/18234 बिलासपुर-भोपाल नर्मदा एक्सप्रेस, 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सभी और 11062/11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा पवन एक्सप्रेस दिनांक 16 एवं 17 फरवरी 2020 को जबलपुर -इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.