रतलाम. जैन मुनी आचार्यश्री पुलकसागरजी ने मध्य प्रदेश की आंगनबाडिय़ों में सरकार द्वारा अंडा परोसे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि चीन जैसा देश मांसाहार के कारण कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है. चीन के कई प्रांतों में मांसाहार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और शाकाहार को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है. विडंबना है कि हमारे देश में कुपोषण दूर करने के नाम पर मांसाहार को बढ़ावा दिया जा रहा है.
जिन आंगनबाडिय़ों में अंडे परोसे जाएं, वहां बच्चों को नहीं भेजें