मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के परिवार में आयोजित शादी समारोह में पहुँचे वर – वधु को दिया आशीर्वाद

 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शनिवार को विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर परिजनों को शुभकामनायें दीं। इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी, एपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस श्री अरूण यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर श्री देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, विधायक श्री प्रवीण पाठक आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।