दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारतीय टीम को वन डे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड टीम के हौसले बुलंद हैं और अब वह टेस्ट मैच भी जीतने की कोशिश में है. अब टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने जो टीम घोषित की है, उसमें न्यूजीलैंड के तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट को टीम में शामिल कर लिया गया है. ट्रेंट बाउल्ट ने पिछले लंबे अर्से से क्रिकेट नहीं खेला है. वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें दाहिने हाथ में चोट लगी थी. वहीं जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 और वन डे सीरीज हुई तो उसमें भी वे टीम के साथ नहीं थे. अब टेस्ट टीम में वे टिम साउदी, नील वैगनर के साथ साथ काइल जैमीसन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे.
न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट को टीम में किया शामिल