दिल्ली. शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्स 440 और निफ्टी 135 अंकों का गोता लगाने के बाद आखिकरकार संभल गया और यह गिरावट बाजार बंद होते-होते काफी कम हो गई गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.30 अंकों की गिरावट के बाद 39,745.66 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक लुढ़ककर 11,633.30 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में 143 अंकों का नुकसान