ग्वालियर. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ही एक बयान को लेकर सोमवार 24 फरवरी को विपक्ष पर हमला बोला है. सिंधिया ने कहा कि विपक्ष को मेरे लिए लडऩे की जरूरत नहीं है, मैं अपने लिए लडऩे में सक्षम हूं. दरअसल, हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर सवाल उठाया था उन्होंने कहा था कि कमलनाथ नीत मध्यप्रदेश सरकार पार्टी के वचनपत्र में किये गये वादों को पूरा नहीं करेगी तो जनसेवक होने के नाते उन्हें पूरा करवाने के लिए मुझे सड़क पर उतरना ही होगा. अपने सड़कों पर उतरने वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया:विपक्ष को मेरे लिए लडऩे की जरूरत नहीं है,मैं अपने लिए लडऩे में सक्षम हूं. मैं अपने लिए नहीं,प्रदेश की जनता के लिए लड़ रहा हूं.मैंने जो रास्ता लिया है वो जनसेवा का रास्ता है, जनसेवा में हमें लोगों का मुद्दा उठाना जरूरी है. वहीं, आज (24 फरवरी) पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सिंधिया गुना में बंद कमरे में मुलाकात करने वाले हैं. दोनों के बीच सर्किट हाउस में चर्चा होगी.
सिंधिया ने किया विपक्ष पर हमला