सूजी और गाजर का हलवा तो आपने कई बार खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी खजूर के हलवे का भी स्वाद चखा है. सर्दियों में अक्सर शरीर को गर्म और फिट रखने के लिए खजूर खाने की सलाह दी जाती है. खजूर की तासीर गर्म होने की वजह से इसका हलवा खासतौर पर सर्दिर्यो में ही बनाया जाता है. खास बात यह है कि यह हलवा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी होता है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस टेस्टी हलवे की रेसिपी.
ठंड में शरीर को रखेगा गर्म खजूर का हलवा