दिल्ली. दिल्ली में दंगे की आग भले ही धीरे-धीरे शांत हो रही है. लेकिन इस आग में बहुत सी जिंदगी पटरियों से उतर गई है. आम लोगों की जिंदगी को पटरी पर वापस लाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी राहत की घोषणाएं की हैं.
इसमें सबसे बड़ी घोषणाएं लोगों के मुफ्त इलाज की है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दंगे भड़काने में आम आदमी पार्टी का कोई कार्यकर्ता रहा है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.